पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा अपनी मंगेतर रशैल मेकलेल्लन के साथ जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. उस्मान ख्वाजा पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा अपनी मंगेतर रशैल मेकलेल्लन के साथ जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. उस्मान ख्वाजा पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला. उस्मान ख्वाजा ने जब एक कैथोलिक लड़की से विवाह करने का मन बनाया तो उनके इस फैसले से सब भौचक्के रह गए थे. उस्मान ख्वाजा की मंगेतर रशैल का कहना है कि उस्मान ने इस्लाम के प्रति उनका नजरिया बिल्कुल चेंज कर दिया है. अंग्रेजी चैनल को दिए साक्षात्कार में रशैल मेकलेल्लन ने ने खुलासा किया कि वह पहले उनकी इस्लाम धर्म को लेकर काफी गलत धारणा थी. अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, एक रिपोर्टर एलिसन लैंगडन से रशैल ने कहा है कि उस्मान ख्वाजा पहले मुस्लिम व्यक्ति थे जिससे मैं जिंदगी में पहली बार मिली थी. मैं उन्हें पहले बहुत नजरअंदाज करती थी और यह बात बिलकुल सच है, मैं स्वीकार करती हूं. उस्मान ने इस्लाम के प्रति मेरा नजरिया बिल्कुल बदल दिया है.
मेकलेल्लन रशैल ने उस्मान से सगाई करने के बाद इस्लाम धर्म को अपना लिया था. उन्होंने यह भी बताया कि किसी ने भी उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए दवाब नहीं किया था और यह उनका अपना निजी नर्णय फैसला था. रशैल ने कहा कि इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर न तो मुझ पर उस्मान ने दवाब डाला और न ही उनके किसी परिजन ने ये मेरा फैसला है. मैं बस इतना जानती हूं कि उसके लिए यह बहुत मायने रखती है. रशैल ने कहा कि वे क्रिकेट सीजन के बाद अप्रैल में कानूनी रूप से विवाह करेंगे. इस बात को लेकर उस्मान ने कहा कि मैंने कभी रशैल पर को धर्म बदलने को नहीं कहा.
31 वर्षीय उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की इंटनेशनल टीम के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.08 की औसत से 2160 रन बनाए हैं . जिसमें उनके 6 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उस्मान ने 18 वनडे मैचों में 469 रन बनाएं हैं. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उस्मान ने 9 टी-20 मैचों में 241 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन है.
VIDEO: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अब सौरव गांगुली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
VIDEO: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने मारा ऐसा छक्का, स्कोर बोर्ड के उड़ गए परखच्चे