पश्चिम बंगाल के 24 परगना (दक्षिण) स्थित बसंती इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता अपने पति के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में गई थी. वहां उसने डांस किया. अनजान लोगों के साथ डांस करने पर उसका पति के साथ झगड़ा हुआ. घर लौटकर उसकी सास ने भी उसे भला-बुरा कहा. अगले दिन पंखे से लटकी उसकी लाश मिली. मृतका के परिजनों ने उसके पति और सास पर हत्या का आरोप लगाया है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के 24 परगना (दक्षिण) में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की लाश उसके घर में पंखे से लटकी मिली. मृतका के परिजनों ने उसके पति और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी ने शादी में डांस किया जो उसके पति को नागवार गुजरा और आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना दक्षिण 24 परगना स्थित बसंती इलाके की है. मृतका का नाम सपना (18) था. कुछ समय पहले ही सपना की चाराबिद्या गांव निवासी सुबीर नश्कर से शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि शनिवार को सपना और सुबीर अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गए थे. वहां सपना ने डांस किया. फ्लोर पर अनजान लोगों के साथ डांस करने पर सुबीर आगबबूला हो गया. दोनों के बीच वहां काफी कहासुनी हुई. दोनों के घर लौटने के बाद भी उनके बीच काफी नोकझोंक हुई. सपना की सास भी उस पर काफी गुस्सा हुई.
अगले दिन सपना का शव पंखे में लटका मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसियों ने बताया कि सपना ने सुसाइड नहीं किया बल्कि सुबीर और उसकी मां ने उसकी हत्या की है. सपना के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से जेवरात और पैसों की मांग को लेकर सुबीर और उसकी मां सपना को परेशान कर रहे थे. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि सपना के पति और सास ने ही उसका मर्डर किया है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सुबीर और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस केस की तफ्तीश कर रही है.
मजाक बना मौत: पैंट खिसकी तो साथी ने भर दी हवा, आंतें फटने से निकल गई जान