Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Nidahas Trophy: बांग्लादेश के व्यवहार पर भड़के सनथ जयसूर्या, बोले-थर्ड क्लास टीम

Nidahas Trophy: बांग्लादेश के व्यवहार पर भड़के सनथ जयसूर्या, बोले-थर्ड क्लास टीम

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने ये मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में जगब बनाई अब फाइनल में आज उसकी भिड़ंत भारत से होगी. बांग्लादेश की टीम ने अंपायर के एक फैसले के खिलाफ जिस प्रकार का व्यवहार किया.

Advertisement
  • March 18, 2018 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने ये मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में जगब बनाई अब फाइनल में आज उसकी भिड़ंत भारत से होगी. बांग्लादेश की टीम ने अंपायर के एक फैसले के खिलाफ जिस प्रकार का व्यवहार किया. उसकी हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. इस बीच श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान सनथ जयसूर्या ने भी बांग्लादेशी टीम के इस व्यवहार पर अपना विरोध जताया. जयसूर्या ने टि्वटर पर बांग्लादेश की टीम के व्यवहार को ‘थर्ड क्लास’ करार दिया. हालांकि उन्होंने बाद में अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया. जयसूर्या ने मैच के बाद कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम में हुई तोड़फोड़ की तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों के साथ जयसूर्या ने लिखा कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के बाद बांग्लादेशी टीम ने जश्न के दौरान ड्रेसिंग रूम का दरवाजा चूर-चूर कर दिया. तीसरे दर्जे का व्यवहार.

सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या

मैच के अंतिम ओवर में भिड़े खिलाड़ी

मुकाबले का अंतिम ओवर काफी तनावपूर्ण रहा जब बांग्लादेश को जीत के लिए मात्र 12 रन चाहिए थे. उस समय मुस्ताफिजूर रहमान दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और श्रीलंकाई फील्डरों मे झड़प हो गई. विवाद इतना अधिक हो गया कि दोनों अंपायरों को बीच बचाव करवाना पड़ा और इतना ही नहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापिस आने का इशारा किया. आखिर में बीच बचाव के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर आए और महमूदुल्लाह ने चौका तथा छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.

VIDEO: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने मारा ऐसा छक्का, स्कोर बोर्ड के उड़ गए परखच्चे

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अब करेंगे ये काम

Tags

Advertisement