तीन दिन पहले बिहार के दरभंगा में एक बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों ने फिर दावा किया है कि चौक का नाम 'नरेंद्र मोदी चौक' रखने पर ही उनके पिता की हत्या की गई है. बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश यादव के पिता की हत्या से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. वहीं हमले में घायल कमलेश का अस्पताल में इलाज जारी है.
दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चौक का नाम रखा तो उनके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस दावे को सिरे से खारिज कर चुके हैं लेकिन मृतक रामचंद्र यादव के बेटों का मानना है कि उनके पिता की हत्या की वजह नरेंद्र मोदी चौक ही है. रविवार को मृतक के बेटे तेज नारायण यादव ने कहा, ‘मेरे पिता की हत्या इस चौक का नाम मोदी जी के नाम पर रखने की वजह से ही हुई है. इसके पीछे और कोई वजह नहीं है. पुलिस केस की जांच को गलत दिशा दे रही है और पुलिस मेरे जख्मी भाई (कमलेश) पर दबाव भी डाल रही है. अब मैं यह जगह छोड़ने की सोच रहा हूं.’
मृतक रामचंद्र यादव की बहू सुशीला ने कहा, ‘पुलिस जो भी कह रही है, वह सरासर गलत है. उनके ससुर की हत्या मोदी चौक नाम रखने की वजह से ही हुई. यह कोई जमीनी विवाद का मामला नहीं है. इससे पहले भी चौक के नाम को लेकर झगड़ा हो चुका है.’ मृतक रामचंद्र यादव के परिजन इस बात पर लगातार जोर दे रहे हैं कि रामचंद्र की हत्या कुछ लोगों ने महज इसलिए कर दी क्योंकि कमलेश ने घर के पास स्थित चौराहे का नामकरण करते हुए वहां ‘मोदी चौक’ नाम का बोर्ड लगा दिया था.
The murder was due to me naming the chowk after Modi ji. There is absolutely no other reason. Police is misleading and even pressurizing my injured brother. I am now contemplating leaving this place: Tej Narayan Yadav,son of victim #Darbhanga #Bihar pic.twitter.com/S98bcWn0Lp
— ANI (@ANI) March 18, 2018
क्या है मामला
दरभंगा के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश यादव ने करीब दो साल पहले अपने घर के पास स्थित एक चौराहे का नामकरण करते हुए वहां ‘मोदी चौक’ नाम का बोर्ड लगा दिया था. कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. गांव वाले कमलेश की इस हरकत से नाराज चल रहे थे. कमलेश के भाई तेज नारायण के मुताबिक, 15 मार्च को देर रात करीब 40-50 लोग उनके घर में घुस गए और उसके पिता की गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हमलावरों ने कमलेश को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा. कमलेश को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया. उसका इलाज चल रहा है.
What police is saying is wrong, the murder happened over the name of Modi chowk, there was no land dispute. Earlier also there have been skirmishes over the chowk name: Sushila,Daughter in Law of victim #Darbhanga #Bihar pic.twitter.com/hKUtszHbOO
— ANI (@ANI) March 18, 2018
सुशील मोदी ने परिजनों के दावे को खारिज किया
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पीड़ित परिवार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह आरोप पूरी तरह से गलत है कि मोदी चौक नाम रखने के कारण दरभंगा में हत्या कर दी गई. यह एक जमीन विवाद का मामला है. मोदी चौक नाम से बोर्ड वहां बहुत पहले ही लगा हुआ था. इस हत्या का मोदी चौक बोर्ड से कोई संबंध नहीं है.’ दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने भी पीड़ित परिवार के दावों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर चुकी है. पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
दरभंगा में मोदी चौक नहीं बल्कि जमीन विवाद में हुई हत्या- बिहार डिप्टी CM सुशील मोदी
यूपी-बिहार उपचुनाव के नतीजों पर शिवसेना का तंज, कहा- हो चुकी है भाजपा के अंत की शुरुआत