Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • हिन्दू नववर्ष 2018: व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपने प्रियजनों को भेजें हिन्दू नववर्ष के GIF मैसेजेस

हिन्दू नववर्ष 2018: व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपने प्रियजनों को भेजें हिन्दू नववर्ष के GIF मैसेजेस

Hindu Navvarsh GIF messages and wishes for 2018: आज से हिंदू पंचाग के अनुसार नवरात्रि और गुडी पड़वा को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. हिन्दू नववर्ष पर एक दूसरे को संदेश भेजने उन्हे विश करने का अपना ही एक मजा और महत्व होता है. हम आप के लिए लाए है ऐसे ही 10 GIFs मैसेजेस जिनसे आप अपने परिवार वालों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

Advertisement
  • March 18, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.18 मार्च 2018 यानी याज से देश में हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो रही है. इस दिन को महाराष्ट्र में गुडी पडवा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दान का भी महत्तव है. साथ ही आज से नौ दुर्गा की भी पूजा आरंभ हो गई है. सभी सुबह जल्दी उठकर घरो को शुद्ध कर पूजा पाठ करते है. कई लोग त्योहार भारत देश की धरोहर हैं और इनकी मान्यता लोगों की दिल की भावनाओं से जुड़ी हुई होती है. उगादी या नववर्ष हिंदू पंचाग के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है. भारत में यह विक्रम संवत के भी नाम से जाना जाता

25 मार्च तक चलने वाले आस्था के इस उत्सव में श्रद्धालु दुर्गा की उपासना के साथ-साथ 9 दिन का व्रत भी रखते हैं. दसवें दिन कन्या-पूजन के बाद इस व्रत का उद्यापन किया जाता है. साल में दो बार आने वाले नवरात्र के चैत्र संस्करण से हिंदू पंचांग का नववर्ष प्रारंभ होता है. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नवरात्र का पहला दिन होता है. इस दिन लोग एक दूसरे को नवरात्र की शुभकामनाएं भेजते हैं. 1 जनवरी यानी अंग्रेजी नववर्ष पर तो सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं लेकिन हिन्दू नववर्ष को पर एक दूसरे को संदेश भेजने उन्हे विश करने का अपना ही एक मजा और महत्व होता है. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं वो 10 खास GIFs जिनके द्वारा आप अपने प्रियजनों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Hindu Nav Varsh Ki Shubhkamanaye  Image - 2

Hindu Nav Varsh Ki Shubhkamanaye  Image - 4

Hindu Nav Varsh Ki Shubhkamanaye  Image - 3

हिन्दू नववर्ष 2018: 10 बेस्ट फोटो ग्रीटिंग भेज कर दें अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं

नवरात्रि 2018: चैत्र नवरात्र में गलती से भी न करें ये काम नहीं तो झेलना पड़ सकता है माता का प्रकोप

Navratri 2018: नवरात्र के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, यहां पढ़ें संपूर्ण पूजा विधि और मंत्र

Tags

Advertisement