Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र के किसानों ने किया नीरव मोदी की 250 एकड़ जमीन पर कब्जा, शुरू कर दी खेती

महाराष्ट्र के किसानों ने किया नीरव मोदी की 250 एकड़ जमीन पर कब्जा, शुरू कर दी खेती

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में कुछ किसानों ने नीरव मोदी की 250 एकड़ जमीन पर कब्जा करके उस पर खेती करना शुरु कर दिया है. किसानों का कहना है कि यह जमीन नीरव मोदी ने उनसे औने-पौने दामों में खरीदी थी. उनके साथ ठगी हुई है इसलिए वे इस पर खेती करेंगे.

Advertisement
farmers take over nirav modi's land
  • March 18, 2018 12:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदनगर. पंजाब नेशलन बैंक के 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला कर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों पर एक तरफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उसकी जमीन पर किसानों ने धावा बोल दिया. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खंडाला गांव में किसानों ने नीरव मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उसकी जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई की. इन किसानों का आरोप है कि नीरव मोदी ने उनकी जमीन कौड़ी के भाव खरीद ली थी. इसीलिए वे इस जमीन को जोतकर अपना दावा पेश कर रहे हैं.

इस जमीन को जोतने वाले किसानों ने कहा कि नीरव मोदी ने हमारी जमीन कौड़ियों के भाव खरीदकर हमें ठग लिया. यह एक तरह का विरोध प्रदर्शन है जिसमें हम यह दिखाना चाहते हैं कि यह हमारी जमीन है. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि नीरव मोदी को बैंकों ने करोड़ों रुपये दे दिए लेकिन किसानों को 10 हजार से ज्यादा नहीं मिलते हैं. उन्होंने कहा कि हमने इसके खिलाफ भूमि आंदोलन शुरू किया है.

बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय के बार बार बुलाने के बावजूद वह भारत आने के लिए तैयार नहीं है. इतना ही नहीं वह पीएनबी को ही पैसे ना चुकाने का जिम्मेदार ठहरा चुका है. उसने पीएनबी को मेल लिखकर कहा था कि बैंक ने यह मामला पब्लिक के सामने ले जाकर गलती की है. इससे उसकी इमेज को नुकसान पहुंचा है जिसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है. अब पैसे की वापसी संभव नहीं है.

विजय माल्या- नीरव मोदी जैसे ये हैं वो 31 लुटेरे जो देश का खजाना लूटकर चंपत हो गए

PNB Scam: सीबीआई को मेहुल चौकसी ने लिखा खत, कहा-नहीं लौट सकता भारत, रद्द हो चुका है पासपोर्ट

Tags

Advertisement