रस्सी से बंधा बंदर अचानक ही महिला के ऊपर झपट पड़ा और उसकी गोद में चढ़ने के इरादे से उसने महिला का टॉप पकड़ लिया और महिला का टॉप नीचे आ गया. उसने घबरा कर अपनी रक्षा करते हुए टॉप को पकड़ लिया. लेकिन वह शर्म से पानी पानी हो गई.
नई दिल्ली. बंदरों को यूं ही शरारती नहीं कहा जाता उनकी हरकतें बार बार ये साबित करती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब थाईलैंड घूमने आई एक विदेशी महिला बंदर की बदमाशी के कारण शर्म से लाल हो गई. दरअसल रस्सी से बंधा बंदर अचानक ही महिला के ऊपर झपट पड़ा और उसकी गोद में चढ़ने के इरादे से उसने महिला का टॉप पकड़ लिया और महिला का टॉप नीचे आ गया. उसने घबरा कर अपनी रक्षा करते हुए टॉप को पकड़ लिया. लेकिन वह शर्म से पानी पानी हो गई. हालांकि इस दौरान वह हंस ही रही थी जिससे साफ जाहिर होता है कि महिला खुद बंदर की इस हरकत से अचंभित थी. इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
ब्रिटनी बोमन नाम की ये महिला वो लॉस एंजिल्स की रहने वाली हैं और अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बीताने थाईलैंड आई थी. वहां जब वह चियांग माई के पर्यटन स्थलों पर घूम रही थीं तो अचानक एक बंदर उनकी ओर लपका. उन्हें लगा कि वह काट लेगा लेकिन वह तब हंस पड़ी जब उन्होंने देखा कि बंदर उनकी टॉप नीचे कर रहा है. हॉट पैंट और काले रंग का टॉप पहने ब्रिटनी ने टॉप को कसकर पकड़ लिया लेकिन फिर भी उनके निजी अंग दिखने लगे.
हालांकि महिला की किस्मत अच्छी थी बंदर बंधा हुआ था और उसका मालिक वहां मौजूद था जिसने फौरन बंदर उसका पट्टा खींच लिया वरना उसकी बदमाशी तो हद ही कर देती. वहीं बंदर के मालिक का कहना है कि वो ब्रेस्ट मिल्क की तलाश में था.
VIDEO: सिंहली सीखते नजर आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कहा-‘बहुत कठिन है ये’
Making Video: इस तरह से फिल्माया गया पद्मावत में रणवीर सिंह का गाना बिनते दिल