नई दिल्ली. आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग पूर्व सेना प्रमुख और बीजेपी नेता वीके सिंह पर उनका प्रमोशन रोकने का आरोप लगाया है. दलबीर सिंह सुहाग ने यह बात को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए एक हलफनामे में कही है.
सुहाग के हलफनामे में लिखा, ‘ 2012 में मुझे उस वक्त के सेना प्रमुख द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसका एकमात्र उद्देश्य मेरा प्रमोशन रोकना था ताकि मैं आर्मी कमांडर ना बन जाऊं. मेरे खिलाफ कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे.
बता दें कि दलबीर सिंह सुहाग ने यह हलफनामा एक याचिका में जवाब में दाखिल किया है. वह याचिका लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रवि दस्ताने की तरफ से डाली गई थी. उसमें आरोप लगाया गया था कि दलबीर सिंह सुहाग को पक्षपात या तरफदारी करके सेना प्रमुख बनाया गया था.