टोल कर्मचारियों से बीजेपी नेताओं द्वारा मारपीट की कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है. राजस्थान के बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक ने टोल कर्मी से इसलिए मारपीट क्योंकि उसने निजी गाड़ी के चलते विधायक से टोल मांगा था. इस मामले पर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
जयपुरः राजस्थान के बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक जीतमल खांट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मियों के साथ मिलकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. घटना उदयपुर रोड स्थित बड़लिया टोल प्लाजा की है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक अपनी निजी गाड़ी से भीमपुर से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे. टोल प्लाजा ने निजी गाड़ी के कारण उससे टोल मांगा जिस पर उन्होंने अपने साथियों के साथ कर्मचारियों के कैबिन में घुसकर मारपीट शुरू कर दी.
सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक और उनके साथी टोल कर्मियों के बदसलूकी और मारपीट कर रहे हैं. इतना ही नहीं जीतमल एक टोल कर्मी को उंगली दिखाकर धमकाते हुए साफ देखे जा सकते हैं. फिलहाल इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोल कर्मचारी स्थानीय बीजेपी विधायक जीतमल के खिलाफ इसलिए शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते क्योंकि वे एक स्थानीय नेता के साथ दुश्मनी नहीं करना चाहते.
#Banswada: Former State Minister & BJP MLA Jeetmal Khant (in Green) slaps and manhandles toll workers for collecting toll from his supporters. #Rajasthan pic.twitter.com/sw1rYXMhnf
— ANI (@ANI) March 17, 2018
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब किसी बीजेपी नेता की दबंगई का वीडियो सामने आया हो. राजस्थान में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर दिखाई पड़ती है. वहीं यूपी के कानपुर देहात में बीजेपी अध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री और उनके बेटे द्वारा अकबरपुर शहर में बने टोल प्लाजा के कर्मचारी को पीटने का मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा बजट सत्र में हंगामा, कांग्रेस-बीजेपी विधायकों के बीच जमकर चले थप्पड़ और बेल्ट