लेकिन ये जीत बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में मनाई पहले तो खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया. तब तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन सामने आई तस्वीरों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सामने आईं तस्वीरें बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम की है.
नई दिल्ली. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने ये मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में जगब बनाई अब फाइनल में उसकी भिड़ंत रविवार को भारत से होगी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांगलादेश की टीम ने ये मैच दो विकेट से अपने नाम किया. कुसल परेरा ने 61 और तिसारा परेरा ने 58 रन की पारी खेली. वहीं मैच के आखिरी ओवर में विवाद हो गया. बात यहां तक पहुंच गई कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन ने अपनी टीम को वापस बुलाने की कोशिश की. दरअसल लगातार 2 बाउंसर गेंदों पर भी अपांयर द्वारा नो बॉल नहीं दिए जाने पर और विकेट गिरने से बांग्लादेश कप्तान खफा हो गए. उन्होंने मैच रुकवा दिया और अपनी टीम को वापस बुलाने की कोशिश की. मैच शुरू होने पर बांग्लादेश के मोहम्मदुल्लाह ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर मैच जीत लिया.
लेकिन ये जीत बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में मनाई पहले तो खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया. तब तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन सामने आई तस्वीरों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सामने आईं तस्वीरें बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेशी खिलाड़ीयों ने जीत के जश्न में ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ की. मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने ड्रेसिंग रूम में मचे इस बवाल की फुटेज को देखा है. उन्होंने वहां के कैटरिंग स्टाफ से इसे लेकर सवाल भी किए हैं ताकि दोषी खिलाड़ीयों के नाम के बारे में जानकारी मिल सके. आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को सीसीटीवी फुटेज की जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि ये पता चल सके कि ये शीशा किसने तोड़ा है. बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम के टूटे हुए शीशे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
मैच के अंतिम ओवर में भिड़े खिलाड़ी
मुकाबले का अंतिम ओवर काफी तनावपूर्ण रहा जब बांग्लादेश को जीत के लिए मात्र 12 रन चाहिए थे. उस समय मुस्ताफिजूर रहमान दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और श्रीलंकाई फील्डरों मे झड़प हो गई. विवाद इतना अधिक हो गया कि दोनों अंपायरों को बीच बचाव करवाना पड़ा और इतना ही नहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापिस आने का इशारा किया. आखिर में बीच बचाव के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर आए और महमूदुल्लाह ने चौका तथा छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
मैच में हुए विवाद पर तमीम ने कहा कि यह काफी इमोशनल मैच था. उनके अनुसार उनलोगों ने अंपायर का नो गेंद पर इशारा देते हुए देखा था. इसलिए उन्होंने शिकायत की. इसी कारण से इतना बड़ा ड्रामा हुआ. हालांकि तमीम इकबाल ने गलती मानते हुए कहा कि उनलोगों को सही व्यवहार करना चाहिए था. हालांकि अब विवाद खत्म हो चुका है.
#SLvsBAN
Sri Lankan fans broke the dressing room glass of Bangladesh. #shame pic.twitter.com/Hk1aekdmd2— Fakhrul Ibne Amir (@AmirJoni) March 16, 2018
In case u missed the drama from d #SLvBAN clash, we have some pictures for you.
– Ugly altercation
– Bangladesh captain wanting to stage a walk-out
– Naagin Dance
– Broken glass door of the Bangladesh dressing room
On Friday, #NidahasTrophy saw its worst pic.twitter.com/j1XxDMU5SZ— Human Being 🐦 (@skalamz) March 17, 2018
https://youtu.be/C1lBNpu3-50