Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस प्रक्रिया को फॉलो कर आप भी खेल सकते हैं सलमान खान के साथ ‘दस का दम’

इस प्रक्रिया को फॉलो कर आप भी खेल सकते हैं सलमान खान के साथ ‘दस का दम’

सलमान खान के शो दस का दम में हिस्सा लेने के लिए इस शो के मेकर्स द्वारा एक ऐप प्रोवाइड किया जाएगा. उस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर यूजर को लॉग इन कर अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी. इस दौरान आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसके जवाब आपको बड़ी होशियारी से देने होंगे.

Advertisement
salman khan
  • March 17, 2018 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान का पॉपुर शो दस का दम जल्द ही शुरू होने वाला है इस बात की तो खबर आप तक पहुंच ही गई होगी. शो के कई टीजर भी सामने आ चुके हैं जिसमें सलमान खान मैं आ रहा हूं ये बोलते नजर आए. ये शो आम आदमी के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. इस मंच पर जहां आपको अपने फेवरेट स्टार से मिलने का मौका मिलेगा तो वहीं अच्छी खासी रकम भी जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा. अगर आप भी इस शो के प्रतिभागी बनना चाहते हैं तो बस इस प्रक्रिया को करना होगा फॉलो. 

दस का दम में हिस्सा लेने के लिए इस शो के मेकर्स द्वारा एक ऐप प्रोवाइड किया जाएगा. उस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर यूजर को लॉग इन कर अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी. इस दौरान आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसके जवाब आपको बड़ी होशियारी से देने होंगे. इन सवालों के जवाब आपको ‘हां या ना’ में देने होंगे. अपनी सुविधा अनुसार आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं. अगर आप हिंदी में जवाब देना चाहते हैं तो हिंदी चुनें और अंग्रेजी में जवाब देना चाहते हैं तो ऑप्शन में अंग्रेजी चुनें. इस दौरान आपको 40 लेवल पार करने होंगे. हर लेवल में 20 सवाल पूछे जाएंगे. हर लेवल को पार करने के बाद प्लेयर को एक गिफ्ट भी दिया जाएगा. इस दौरान जिस प्लेयर ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा उसे ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा. इस ऑडिशन को क्लियर करने के बाद उसे शो में सलमान खान के साथ ’10 का दम’ में खेलने का मौका मिलेगा. 

आप सोच रहे होंगे इस दौरान आपसे किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे तो इसकी भी जानकारी आपको दे देते हैं. उदाहरण के लिए बता दें, जैसे, ‘क्या आप रोज अपने बालों में तेल लगाते हैं?’, ‘क्या आपने कभी अपने पिता को कस कर गले लगाया है?’ और ‘क्या आप शाकाहारी हैं?’ इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. तो अगर आप इस शो में जाने की ख्वाहिश रखते हैं तो इतनी जानकारी आपके लिए कुछ हद तक मददगार साबित हो सकती हैं. अपने फोन में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर गेम खेलने वालों को हर एपिसोड में प्राइज जीतने का मौका मिल सकेगा. आपको बता दें, इस शो में भाग लेने के लिए Sony Entertainment Television द्वारा शनिवार को यह ऐप लॉन्च किया जाएगा. यह ऐप 18 मार्च से Sony LIVE पर उपलब्ध होगा. तो तैयार हो जाईए सलमान खान के साथ दस का दम खेलने के लिए. 

https://www.youtube.com/watch?v=Mw7g0FCX7UY

Tags

Advertisement