Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विदेशियों के बिकनी पहनने पर पर्यटन मंत्री अल्फोंस बोले- भारतीय संस्कृति का रखें ध्यान

विदेशियों के बिकनी पहनने पर पर्यटन मंत्री अल्फोंस बोले- भारतीय संस्कृति का रखें ध्यान

पिछले साल विदेशी पर्यटकों को भारत में बीफ ना खाने की सलाह देने वाले केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस ने अब कहा कि देश में विदेशों सेस आने वाले पर्यटकों को कुछ खास कोड ऑफ कंडक्ट यानि आचरण का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कपड़ों का चयन करना चाहिए.

Advertisement
kj alphons
  • March 17, 2018 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस का कहना है कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को कुछ खास कोड ऑफ कंडक्ट यानि आचरण का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों को यहां कि संस्कृति और परंपरा का ध्यान रखना चाहिए. जब वे भारत आते हैं, आप विदेशियों से हमारे शहरों में बिकिनी पहन कर नहीं चलने की उम्मीद करते हैं. गोवा में वे सभी समुद्र के बीच ऐसा करते हैं.

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की स्थानीय परंपराओं का सम्मान करना चाहिए. उनका कहना है कि अमेरिका के लैटिन शहर में सड़कों पर बिकनी पहन के घूमना पूरी तरह स्वीकार्य है, मुझे वहां से कोई दिक्कत नहीं है. मगर जब आप भारत जैसे देश में आते हैं, तो आपको इस जगह की संस्कृति और परंपरा का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं नहीं कहता कि यहां आकर साड़ी पहने लेकिन वह कपड़े पहने जो स्वीकार्य हों.

बता दें कि पिछले साल विदेशी पर्यटकों के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि विदेशी पर्यटक अपने देश में भी बीफ खा सकते हैं. इसलिए भारत आने से पहले पर्यटक वहीं से बीफ खाकर आएं. खाने पीने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भारतीय भोजन की आदत डाल लें. मगर यहां कुछ निश्चित तरह के व्यवहार ही स्वीकार्य हैं. जब हम विदेश जाते हैं तो क्या हम उस तरह का व्यवहार नहीं करते, जिसकी वे उम्मीद करते हैं? हम करते हैं.

यह भी पढ़ें- देवबंद उलेमाओं का फतवा- गैर मर्दों से मुस्लिम महिलाएं न पहनें चूड़ियां, ये नाजायज और गुनाह

कानपुर : ये प्रोफेसर करना चाहते हैं अंगदान तो मदरसे ने जारी किया फतवा, मौलवी बोले- इस्लाम में हराम

Tags

Advertisement