Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्टूबर फिल्म की शूटिंग महज 37 दिनों में पूरी हुई, वरुण धवन समेत पूरी टीम ने की जमकर मेहनत

अक्टूबर फिल्म की शूटिंग महज 37 दिनों में पूरी हुई, वरुण धवन समेत पूरी टीम ने की जमकर मेहनत

October: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म अक्टूबर रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ट्रेलर के भी काफी पसंद किया गया है. वरुण धवन की फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म महज 37 दिन में पूरी की है. फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है और बनीता संधू फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
October box office collection Day 4: Varun Dhawan-Banita Sandhu starrer earns Rs 22.95 crore
  • March 17, 2018 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ट्रेलर के भी काफी पसंद किया गया है. वरुण धवन की फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म महज 37 दिन में पूरी की है. फिल्म की पूरी कहानी की शूटिंग 37 दिन में हुई हैं. फिल्म की आखिरी शूटिंग मनाली में हई है. फिल्म अक्टूबर लव स्टोरी पर आधारित है. लेकिन यह लव स्टोरी बिल्कुल ही अलग है. फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है और बनीता संधू फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज हो रही है.

बता दें फिल्म अक्टूबर की शूटिंग चंदेरी में हुई है. फिल्म में वरुण धवन डेन शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने कहा कि मेरा मानना है कि वरुण बहुत बहादुर किस्म के हैं जिन्होंने इस चैलेंज भरे किरदार को करने के लिए हामी भरी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म कम बजट की फिल्म है जिसके लिए वरुण धवन ने भी कम फीस ली है. अक्टूबर फिल्म से ही बनिता सिंधू बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शूजित सरकार बॉलीवुड में इससे पहले पिंक, मद्रास कैफे, विकी डोनर और पीकू जैसे सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन के लुक को काफी पसंद किया गया हैं. वहीं फिल्म में वरुण और बनीता की केमिस्ट्री की काफी चर्चा हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BgaNv–gVO6/?taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/BgaM-L1APoj/?taken-by=varundvn

https://www.instagram.com/p/BgN96frAKZV/?taken-by=varundvn

कॉल डेटा रिकॉर्डिंग मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील को ठाणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीच पर मस्ती करने साइकिल पर निकलीं लीजा हेडन, मन मोह लेगा उनका ब्लैक बिकिनी अवतार

हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग में साड़ी की जगह मॉर्डन लुक में दिखीं रेखा, फीका पड़ा मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का लुक

Tags

Advertisement