Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 17 March 2018 : कन्या राशि वाले अपने अहम की वजह से पड़ सकते हैं मुश्किल में

Tarot Card Horoscope 17 March 2018 : कन्या राशि वाले अपने अहम की वजह से पड़ सकते हैं मुश्किल में

Tarot Card Horoscope 16 March 2018 : राशिफल के जरिए 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में संकेत मिलते हैं. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 17 मार्च 2018, शनिवार का राशिफल.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 17 March 2018
  • March 17, 2018 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रोजाना हर किसी की जिंदगी में कई परिवर्तन होते हैं. इन परिवर्तनों को जानने के लिए हम राशिफल का सहारा लिया जाता है. जानी मानी टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही है आज का राशिफल, 17 मार्च 2018, शुक्रवार.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज प्रातः काल में तो स्तिथियां नुकूल रहेंगी लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता जाएगा, बेचैनी भी बढ़ती जाएगी. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – बेवजह की बहस बाज़ी से आज अपना बचाव करें अन्यथा हानि सम्भव है. प्रॉपर्टी आदि में फ़ायदे हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर बनेंगे. बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए शुभ फलदायक होगा.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – आपके लिए आज किए गए शुभ कृत्य सुखद फल देंगे. दान पुण्य में ध्यान अवश्य लगाएं तभी स्थितियां अनुकूल रह सकती हैं. आपकी सूझ-बुझ की तारीफें होंगी. दिन की शुरुआत में हो सकता है कुछ मिस अंडर स्टैंडिंग किसी के साथ बाद जाए लेकिन सांध्या पश्चात सब ठीक हो जाएगा.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – आज किसी करीएटिव कार्य में आपका बहुत मन लगेगा. संतान सम्बंधित ख़ुशियां भी मिलेंगी. जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे. यात्राओं के भी योग बनेंगे.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – आप आज किसी प्रकार के बंधन में महसूस करेंगे. कोई भी बात खुल कर नहीं कह पाएंगे. आपको रिस्क लेकर और हिम्मत के साथ अपने डिसिजन को लेने की क्षमता पर भरोसा कर आगे बदन चाहिए, उन्नति तभी सम्भव है.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – किसी बड़े बुज़ुर्ग के साथ मतभेद की स्थितियां पैदा हो सकती हैं. व्यर्थ के अहं के टकराव से हानि आपकी ही होगी. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. जीवन में अनुकूलता धीमे धीमे दस्तक दे रही है.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – आज आपको कोई गिफ्ट भी मिल सकता है. प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे. कार्य क्षेत्र में भी तरक्की के अवसर खुलेंगे. आप अपने विरोधियों पर भी जीत हासिल कर सकते हैं.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – धीमे धीमे स्थितियां सुधरती जाएंगी. जीवन में सुखमयी समय भी व्यतीत करेंगे । आपकी अपेक्षा से कम आज आपको मिल सकता है ।

धनु ( २2 नवम्बर – २1 दिसम्बर ) – आज आप अपने मित्र नाते रिश्तेदारों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे । मधुर स्मृतियाँ एवं प्रसन्न अवस्था आपके चारों तरफ़ बनी रहेगी । घर परिवार को लेकर कुछ चिन्ताएं बढ़ सकती हैं.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – अपनी समझ एवं सूझ बुझ के द्वारा एवं अपने धैर्य को अस्त्र बना कर आप बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना आज आसानी से करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. आर्थिक समृद्धि भी बनेगी.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – नए प्रयोग आपके लिए शुभ स्थितियां पैदा करेंगे. जीवन में तरक्की भी मिलेगी एवं प्रॉजेक्टस समय पर पूर्ण भी होते जाएंगे. अपनी व्यवहार कुशलता के बल पर आप अपनी विपरीत स्थितियां को भी अनुकूल बनाने में सक्षम रहेंगे.

मीन ( 19 फरवरी – २1 मार्च ) – यश एवं सम्मान की स्थितियां परिपक्व होती जाएंगी. आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. लव लाइफ सुखद रहेगी. धनोपार्जन के भी शुभ योग बन रहे हैं.

नवरात्रि 2018 : चैत्र के नवरात्रि में घर के दरवाजे पर लगाएं आम और अशोक के पत्तों की माला, होंगे ये फायदें

नवरात्रि 2018 : आज अवश्य कर लें ये तैयारियां, माता की चौकी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Navratri 2018: नवरात्र में मां दुर्गा के पूजा की विधि, कलश स्थापना और हवन का मुहूर्त

Tags

Advertisement