अनिल कपूर ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 के सेट से एक फोटो शेयर की है. इससे पहले सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर रेस 3 का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया था. रेस 3 में सलमान खान के अलावा साकिब सलीम, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह लीड रोल में मौजूद हैं
मुंबई: सलमान खान के फैंस के उनकी फिल्म रेस 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस सलमान की रेस 3 की पल पल की खबरों पर नजर रखे हुए हैं. हाल ही में सलमान खान ने ‘रेस 3’ का फर्स्ट मोशन पोस्टर भी रिलीज कर चुके हैं. ‘रेस 3’ 2018 रिलीज होने वाली सलमान खान की बड़ी फिल्म है. ‘रेस 3’ में सलमान खान के अलावा साकिब सलीम, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह लीड रोल में मौजूद हैं, ये सभी रेस की सीरीज के नए कास्ट हैं. इनमें से एक केवल अनिल कपूर और जैकलीन फर्नांडिस ही ऐसे हैं जो इस सीरीज के पुराने कास्ट हैं. इससे पहले रेस की दोनों सीरीज में अनिल कपूर दमदार एक्टिंग के साथ नजर आए हैं. अनिल कपूर ने आज अपने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है.
अनिल कपूर की यह तस्वीर रेस 3 के सेट से है. फोटो में अनिल कपूर रेस 3 की शूटिंग के लिए मेकअप कराते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा है कि उन्हें मिरर यानि शीशे की जरूरत नहीं है, क्योंकि आंख बंद करके मेकअप आर्टिस्ट दीपक पर भरोसा कर सकते हैं.
A lot of things might change but this will remain constant… Deepak in his element, getting me ready for #Race3 . I don’t have a mirror in front of me because I trust this artist blindly.@SKFilmsOfficial @tipsofficial pic.twitter.com/MHyVrImi3f
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 16, 2018
वहीं फोटो की बात करें तो इसे बहुत ही सुंदर ब्लू फ्रेम के साथ रूम में कैप्चर किया गया है. फोटो में अनिल कपूर एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और दीपक उनका मेकअप करते हुए दिख रहे हैं. अनिल कपूर के बगल में एक टेबल भी रखी हुई है. अनिल कपूर आएदिन ‘रेस 3’ के सेट से कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. फिल्म की शूटिंग अभी दुबई के अबू धाबी में चल रही हैं जहां पूरी टीम फाइटिंग सीक्वेंस शूट करेंगी. फिल्म को कोरियोग्राफर- डायरेक्टर रेमो डिसूजा डायरेक्ट करक रहे हैं, तो रमेश तौरानी फिल्म को प्रोड्यूसर हैं.
इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के हुए शिकार, इलाज के लिए जा रहे हैं विदेश
सलमान खान के एक और हुनर का हुआ खुलासा, रेस 3 के लिए लिखा रोमांटिक गाना