पटना. बिहार की राजधानी पटना स्थित मगध महिला कॉलेज ने छात्राओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया है. कॉलेज से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 16 अगस्त से कॉलेज की सभी छात्राओं को सलवार सूट, दुपट्टा और ब्लेजर पहनकर आना होगा. ड्रेस कोड को नहीं मानने पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना और कॉलेज से नाम काटने का भी प्रावधान है.
नियम का पालन नहीं करने वाली छात्राओं का नाम कॉलेज से काट दिया जाएगा. बिना ब्लेजर के आनेवाली छात्राओं को कॉलेज में आने नहीं दिया जाएगा.
कॉलेज के इस फरमान का छात्राओं ने विरोध किया है. छात्राओं का कहना है कि एडमिशन से पहले ड्रेस कोड के बारे में पता चलता वो यहां एडमिशन ही नहीं लेतीं. उधर कॉलेज की प्रिंसिपल आशा सिंह ने कहा है कि- ‘कॉलेज में अनुशासन के लिए ये जरुरी है. कई लड़कियां कुछ भी पहनकर कॉलेज आ जाती हैं.