Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेनिफर लोपेज से निर्देशक ने की थी बेहद गंदी डिमांड, शर्ट उतार कर कहा दिखाओ अपने प्राइवेट पार्ट

जेनिफर लोपेज से निर्देशक ने की थी बेहद गंदी डिमांड, शर्ट उतार कर कहा दिखाओ अपने प्राइवेट पार्ट

जेनिफर लोपेज ने हार्पर्स बाजार पत्रिका को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया इन दिनों ज्यादातर महिला कलाकार अपने साथ हुई यौन हिंसा की घटनाओं के बारे में बता रही हैं. हालांकि उनमें से कुछ घटनाएं तो बेहद शर्मनाक हैं. इसके साथ ही लोपेज ने बताया की मेरे साथ इतनी बड़ी कोई घटना नहीं घटी लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में मेरा साथ जो हुआ उसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया था. 

Advertisement
jannifer lopez
  • March 16, 2018 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज इन अपने करियर के शुरुआती दिनों हुई यौन प्रताड़ना के एक मामला का खुलासा किया है. जेनिफर ने हार्पर्स बाजार पत्रिका को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया इन दिनों ज्यादातर महिला कलाकार अपने साथ हुई यौन हिंसा की घटनाओं के बारे में बता रही हैं. हालांकि उनमें से कुछ घटनाएं तो बेहद शर्मनाक हैं. इसके साथ ही लोपेज ने बताया की मेरे साथ इतनी बड़ी कोई घटना नहीं घटी लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में मेरा साथ जो हुआ उसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया था. 

लोपेज ने जब जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में नई थी तो उस समय एक निर्देशक ने मुझे अपने पास बुलाता और बातों बातों में उसने मुझे मेरी शर्ट उतारने के लिए कहा वो निर्देशन मेरे प्राइवेट पार्ट को देखना चाहता था. पहले तो मैं उसकी बात से चौंक गई कि कोई किसी अनजान लड़की से ऐसा करने को भला कैसे बोल सकता है लेकिन फिर मैंने हिम्मत दिखाई और ऐसा करने से मना कर दिया. इसके साथ ही लोपेज ने बताया, ‘कि जब मैंने उस निर्देशक को ऐसा जवाब किया तो मेरा दिल जोर जोर से धड़कने लगा मैं डर गई थी और सेचने लगी कि ये निर्देशक तो मुझे काम देने वाला था. 

बता दें जेनिफर लोपेज ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में तब बताया जब दुनियाभर में सोशल मीडिया पर महिलाओं ने कास्टिंग काउच और यौन प्रताड़ना को लेकर  #Metoo कैंपेन छेड़ रखा है. 

इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के हुए शिकार, इलाज के लिए जा रहे हैं विदेश

Daler Mehndi Human Trafficking Case: मानव तस्करी मामले में पटियाला कोर्ट ने सिंगर दलेर मेहंदी और उनके भाई को सुनाई दो साल की सजा, मिली बेल

Tags

Advertisement