टोक्यो. जापान में शनिवार शाम को भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.5 मापी गई. इसका केंद्र राजधानी टोक्यो से 874 किमी दूर था. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है. जापान के साथ-साथ भारत की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके की खबर है.
टोक्यो. जापान में शनिवार शाम को भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.5 मापी गई. इसका केंद्र राजधानी टोक्यो से 874 किमी दूर था. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है. जापान के साथ-साथ भारत की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके की खबर है. हालांकि, अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.8 थी.
गौरतलब है कि जापान में 11 मार्च 2011 को भूकंप के बाद आई सुनामी से करीब 20 हजार लोगों की मौत हुई थी.