बेंगलुरू पुलिस ने एमनेस्टी इंडिया के खिलाफ आजाद समर्थक कश्मीरियों द्वारा कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाए जाने के सिलसिले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने आईपीसी की धारा 142, 143, 147, 124A, 153A और 149 के तहत मामले दर्ज किये गए हैं. हालांकि ये सभी मामले एमनेस्टी इंडिया संस्था के खिलाफ दर्ज हुए हैं, किसी व्यक्ति के नहीं.
नई दिल्ली. बेंगलुरू पुलिस ने एमनेस्टी इंडिया के खिलाफ आजाद समर्थक कश्मीरियों द्वारा कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाए जाने के सिलसिले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने आईपीसी की धारा 142, 143, 147, 124A, 153A और 149 के तहत मामले दर्ज किये गए हैं. हालांकि ये सभी मामले एमनेस्टी इंडिया संस्था के खिलाफ दर्ज हुए हैं, किसी व्यक्ति के नहीं.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत को न्यौता भेजा है. पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने भारत से हाई कमिश्नर गौतम बंबेवाला को इस संबंध में एक चिट्ठी भी सौंपी है जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बात करने का न्यौता दिया है.
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए देखिए सुपरफास्ट 100.