ओडिशा में मंत्री ने बंधवाए PSO से जूतों के फीते, कहा- मैं VIP हूं

ओडिशा के कैबिनेट मंत्री जोगेन्द्र बेहेरा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) से जूतों के फीते बंधवाकर अफशाही का रौब दिखा दिया है, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है.

Advertisement
ओडिशा में मंत्री ने बंधवाए PSO से जूतों के फीते, कहा- मैं VIP हूं

Admin

  • August 16, 2016 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भुवनेश्वर. ओडिशा के कैबिनेट मंत्री जोगेन्द्र बेहेरा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) से जूतों के फीते बंधवाकर अफसरशाही का रौब दिखा दिया है, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
फोटो वायरल होने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. बेहेरा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम के मंत्री हैं. यह पूरा वाक्या केवनझार जिले में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ. बेहेरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.
 
वहीं मामले के तूल पकड़ने पर बहेरा ने कहा, ”मैं वीआईपी हूं. मैंने झंडा फहराया. मेरे घुटने में समस्‍या है इसलिए पीएसओ ने सैंडल स्‍ट्रेप खोली तो इसमें गलत क्‍या है.” बता दें कि जोगेन्द्र बेहेरा बीजू जनता दल के नेता हैं.

Tags

Advertisement