Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बोल्ट उस समय पोज दे रहे थे जब बाकी धावक दूसरे नं. पर आने की जद्दोजहद में थे

बोल्ट उस समय पोज दे रहे थे जब बाकी धावक दूसरे नं. पर आने की जद्दोजहद में थे

रियो में 100 मीटर रेस के मुकाबले में जमैका के उसैन बोल्ट पर जीत की खुशी पहले से ही नजर आ रही थी. रेस के दौरान की एक फोटो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बोल्ट दौड़ते हुए किस तरह अपने प्रतिद्वंदियों को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.

Advertisement
  • August 16, 2016 3:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. रियो में 100 मीटर रेस के मुकाबले में जमैका के उसैन बोल्ट पर जीत की खुशी पहले से ही नजर आ रही थी. रेस के दौरान की एक फोटो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बोल्ट दौड़ते हुए किस तरह अपने प्रतिद्वंदियों को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.
 
जमैका के स्टार धावक उसैन बोल्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. बोल्ट ने लगातर लगातार तीसरी बार ओलंपिक में गोल्ड जीतकर अपनी बादशाहत साबित कर दी है. वैसे भी उन्हें बचपन से हारना पसंद ही नहीं था. वे हारने पर रोने लगते थे. बोल्ट का यह सांतवा खिताब है.
 
 
बोल्ट ने इस बार के 100 मीटर के रेस को सौ मीटर दौड़ को 9.81 सेकेंड में पूरा किया. उन्होंने अमरीका के जस्टिन गेटलिन को फिर से दूसरे नंबर पर छोड़ दिया. वहीं कनाडा के डी ग्रास तीसरे नंबर पर रहे. बता दें कि पिछले साल बीजिंग में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन को मात्र 0.01 सेकेंड से पीछे छोड़ा था और वही हाल इस बार भी हुआ. इस बार गैटलिन 9.89 में रेस को पूरा किया.

Tags

Advertisement