बांग्लादेश की लेखिका ने ट्वीटर पर तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में पवित्र कुरान में रखकर ड्रग्स की तस्करी की जाती है. उन्होंने गिरफ्तार हुए लोगों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ढाकाः बांग्लादेश की निर्वसित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीटर पर तस्वीर पर शेयर कर बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रग्स की तस्करी का आरोप लगाया है. तस्मीमा नसरीन का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है. लेखिका ने कहा है कि इन लोगों ने याबा, जिसे मैडनेस ड्रग कहा जाता कि तस्करी के लिए पवित्र कुरान का इस्तेमाल किया गया.
लेखिका ने ट्वीट किया “बांग्लादेश में 3 रोहिंग्या गिरफ्तार किये गये हैं, इन लोगों ने अपने पवित्र कुरान का इस्तमाल याबा की तस्करी के लिए किया जिसे मैडनेस ड्रग भी कहा जाता है.” उन्होंने गिरफ्तार किए लोगों की तस्वीर की तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें तीन लोग दिख रहे हैं, उनके पीछे बांग्लादेश के सुरक्षा बल खड़े हैं.
3 Rohingyas are arrested in Bangladesh. They used their holy Koran to smuggle Yaba, the madness drug. pic.twitter.com/zTGixI1AJT
— taslima nasreen (@taslimanasreen) March 15, 2018
गौरतलब है कि समुद्री तट से सटे होने की वजह से बांग्लादेश में ड्रग्स की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. बता दें कि बांग्लादेश के डिपार्टमेंट ऑफ नारकोटिक्स ने पिछले साल सितंबर में भी तीन रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया था. बांग्लादेश की कानून एजेंसियों के अनुसार लोग लचीले कानून का फायदा उठाकर इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद भी बेल ले लेते हैं.
दिल्लीः चोरी के आरोप में नाइजीरियन युवक को खंभे से बांधकर पीटा, देखें पिटाई का VIDEO
https://youtu.be/X5Cd5E-5W08