पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी गेंदबाज से कोहराम मचा रहे हैं. 38 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी पीएसएल में बेहतरीन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी गेंदबाज और बल्लेबाजी से कोहराम मचा रहे हैं. 38 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी पीएसएल में बेहतरीन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में पेशावर जाल्मी की टीम ने गुरुवार को खेले गए एक बेहद महत्वपूर्ण मैच में कराची किंग्स को 44 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में कराची किंग्स की टीम बेशक हार गई, लेकिन शाहिद अफरीदी ने अपने पुरान रंग में बल्लेबाजी कर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. शाहिद अफरीदी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ चार गेंदों में लगातार चार छक्के जड़े. इसके साथ ही अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. अफरीदी जिस समय बैटिंग कर रहे थे उस दौरान कराची को मैच जीतने के लिए 44 गेंदों में 109 रनों की आवश्यकता थी. ऐसे में शाहिद अफरीदी ने पुराने अंदाज में खेलते 8 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 26 रनों की आतिशी पारी खेली.
हालांकि शाहिद अफरीदी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन वह जिस अंदाज में उन्होंने बैटिंग की इससे क्रिकेट फैंस को जरूर मजा आया. अफरीदी के अलावा बाबर आजम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 50 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाए. बता दें कि 10 मार्च को मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग के बीच खेले गए मुकाबले में युवा क्रिकेटर सैफ बदर को आउट करने के बाद की गई अपनी प्रतिक्रिया के लिए शाहीद आफरीदी ने ट्विटर पर माफी मांगी थी.
Shahid Afridi
Six
Six
Six
Six#PSL2018 #KKvPZ pic.twitter.com/6Gd4jV6zAT— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 15, 2018
VIDEO: कैच लेते वक्त सिर के बल गिरा यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
VIDEO: पीएसएल में फिर से मैच फिक्सिंग का शक, अंपायर के इस फैसले पर उठ रहें सवाल
https://youtu.be/C1lBNpu3-50