मायावती ने कहा कि, वह चाहती थीं कि इस उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जाए, इसी वजह से उन्होंने सपा से गठबंधन किया. रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार को‘तानाशाह' करार दिया.
नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने गुरुवार को चंडीगढ़ रैली के दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूपी-बिहार उपचुनाव में बीजेपी की हार से उत्साहित मायावती ने कहा कि इन उपचुनावों में करारी हार के बाद बीजेपी लोकसभा के चुनाव समय से पहले करा सकती है. समाजवादी पार्टी को समर्थन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश बीजेपी को सबक सिखाने की थी.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने और संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को काबू में करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि यूपी में हम भाजपा को सबक सिखाना चाहते थे और हमने सपा उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया. ताकि बीजेपी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की खाली सीटें हारे. हुआ भी ऐसा ही और अब भाजपा की नींद उड़ गई है.
चंडीगढ़ रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार को तानाशाह करार दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा की सरकार ने 1975 में लगाए गए आपातकाल को भी पीछे छोड़ दिया. मायावती ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नारा दिया था न खाऊंगा, न खाने दूंगा. लेकिन ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोगों से जुड़े करोड़ों रुपयों के घोटाले सामने आए जिसने साबित किया कि नारे खोखले हैं.
एनडीए में रहेंगे या मायावती- अखिलेश से हाथ मिलाएंगे चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी का फैसला शुक्रवार को
अखिलेश, मायावती और राहुल साथ लड़े तो 2019 में यूपी की 24 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी !