Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बरसे आजम खान, बोले-शैतान ईद नहीं मनाते

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बरसे आजम खान, बोले-शैतान ईद नहीं मनाते

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने कहा कि नफरत के आधार पर सरकार बनाई तो जा सकती है लेकिन चलाई नहीं जा सकती.

Advertisement
  • March 16, 2018 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ.समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नफरत के आधार पर सरकार बनाई तो जा सकती है लेकिन चलाई नहीं जा सकती. सपा के वरिष्ठ नेता ने योगी आदित्यनाथ के ईद न मनाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शैतान ईद नहीं मनाता. मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि अगर आप हमारे घर सेवई नहीं खाएंगे तो आपकी गुजिया कौन खाएगा.

गौरतलब है कि रंगों का त्योहार होली मनाने योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना पहुंच गए थे. यहां उन्होंने कहा था कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था प्रकट करने का अधिकार है और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इससे पहले दीपावली मनाने के लिए योगी अयोध्या गए थे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के दर्शन के बाद उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.

यहां एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा था, “मैं हिंदू हूं और मैं ईद नहीं मनाता. हर एक को अपनी आस्था प्रकट करने और धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है. वह अधिकार मुझे भी है.” योगी ने कहा कि पिछले 11 महीने में न किसी को ईद मनाने से रोका गया और न ही क्रिसमस मनाने से. सभी अपने तरीके से अपनी आस्था व्यक्त करते हैं. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है. योगी ने कहा था, दीपोत्सव अयोध्या में, होली बरसाना में, देव दीपावली काशी में, रामायण मेला चित्रकूट में और कुंभ प्रयागराज में ही होगा. हमें अपनी परंपरा और अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति है. इसके संरक्षण और संवर्धन का दायित्व हम सभी के ऊपर है.

टीडीपी ने एनडीए से वापस लिया समर्थन, केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

SP नेता अबू आजमी ने CM योगी को भेजी ‘लाल टोपी’, कहा- UP में इसे कभी नहीं खत्म कर पाओगे

Tags

Advertisement