Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर के बेबाक बोल, कहा- देश में इतनी बड़ी आबादी फिर भी लोगों को सेक्स की समस्या

एकता कपूर के बेबाक बोल, कहा- देश में इतनी बड़ी आबादी फिर भी लोगों को सेक्स की समस्या

एकता कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वह मीडिया से सेक्स के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं. एकता का कहना है कि देश में इतनी बड़ी आबादी है फिर भी लोगों को सेक्स से समस्या है. सेक्स के बारें में आज भी लोग क्यों घबराते हैं. शादी के बाद भी लोगों के अफेयर होते हैं लेकिन लोग इसे छिपाते हैं. लोग क्यों छिपाते हैं समाज के लिए.

Advertisement
  • March 16, 2018 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एकता कपूर बॉलीवुड और टीवी का जाना-पहचाना नाम हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर-घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक थे. एकता कपूर टीवी जगत में अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए भी जानी जाती है. बहुत जल्द एकता ALT बालाजी पर नई वेब सीरिज ‘कहने को हमसफर है’ लेकर आ रही हैं. शो में सोसाइटी में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर सेक्स जैसे मुद्दों को दिखाया जाएगा.

शो के प्रीमियर में मीडिया से बातचीत करते हुए एकता कपूर ने कहा,-‘देश में इतनी बड़ी आबादी है, फिर भी लोगों को सेक्स से समस्या है. यहां कुछ चीजें लोगों को पसंद नहीं आती और कुछ को अच्छी लगती हैं. मेरा यही तरीका है काम करने का, मैं अपने काम को एंजॉय करती हूं उसका रिजल्ट या आउटकम नहीं देखती.

‘किसी भी कहानी में हमें या तो महिला का साथ देना होता हैं या फिर पुरुष का. हमारे शो में भी हम यहीं दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्यों और कैसे मैरिटल अफेयर बढ़ रहे हैं और हम इस पर आज भी बात नहीं करते.’ एकता के इस वीडियो को यू-ट्यूब पर एएनआई न्यूज ने शेयर किया है. शो में मोना सिंह, रोनित रॉय और गुरदीप कोहली भी नजर आएंगी. रोनित और गुरदीप पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं मोना का किरदार दूसरी महिला का है जिसका रोनित के साथ अफेयर हैं. फिल्म में मोना सिंह और अपूर्व अग्निहोत्री की भी जोड़ी 12 साल के बाद एक साथ नजर आएगी. अपूर्व और मोना की जोड़ी पहली बार शो जस्सी जैसी कोई नहीं में नजर आई थी जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला था.

कंगना रनौत नहीं बल्कि मेंटल है क्या के लिए एकता कपूर की पहली पसंद थीं करीना कपूर खान, ये रही वजह

इश्कबाज एक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा बनेगीं कसौटी जिंदगी की 2 की कोमलिका

https://youtu.be/mca7N68cXCE

Tags

Advertisement