Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC exam leak: एसएससी परीक्षा धांधली को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हजारों छात्र, पिछले 18 दिनों से जारी है प्रदर्शन

SSC exam leak: एसएससी परीक्षा धांधली को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हजारों छात्र, पिछले 18 दिनों से जारी है प्रदर्शन

SSC exam leak: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) परीक्षा में धांधली के मामले में छात्रों ने भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है. इस भूख हड़ताल में देश भर से आए छात्रों के अलावा टीचर भी शामिल हैं. छात्रों ने कहा 'एसएससी में जितने भी परीक्षाएं (PMT, CHSL, CGL जैसी कई एग्जाम) हैं सभी की जांच हो'.

Advertisement
SSC exam leak:
  • March 16, 2018 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) परीक्षा में धांधली के चलते पिछले 18 दिन से छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी सभी मांगों को पूरी नहीं होते देख ये छात्र आज से भूख हड़ताल पर चले गए हैं. इस भूख हड़ताल में देश भर से आए छात्रों के अलावा टीचर भी शामिल हैं. छात्रों का कहना है कि 18 दिन बाद भी हमारी मांगें पूरी न होने पर हमने हंगर स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया है. मीडिया कॉर्डिनेटर ने बताया कि आज प्रोटेस्ट में 10-15 हजार बच्चे शामिल होंगे.

मीडिया कॉर्डिनेटर देवेंद्र कुमार के अनुसार उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. देवेंद्र ने कहा ‘हमारी मुख्य मांग है कि सीबीआई की जांच करवाई जाए लेकिन सभी पेपरों और SSC जितने भी पेपर कंडक्ट करवाती है उन सभी परीक्षाओं की जांच करवाई जाए. क्योंकि एसएससी की कार्यप्रणाली में ही खोट है, इसीलिए ये बहुत सामान्य है कि एसएससी में जितने भी परीक्षाएं (PMT, CHSL, CGL जैसी कई एग्जाम) हैं सभी की जांच हो’.

देवेंद्र ने इनखबर को बताया कि हमारी प्रमुख मांग यही रही है कि सीबीआई की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाई जाए, जिसे अभी तक नहीं माना गया है. साथ ही हाल की परीक्षाओं को रोका जाए जो इन दिनों जारी है. बता दें इस आंदोलन में जयपुर से 25 बसें छात्रों की आई है. इसके अलावा बिहार, राजस्थान, हरियाणा, हैदराबाद से भी छात्र इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एसएससी मुख्यालय के बाहर ये छात्र एसएससी में धांधली को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉर्ट वायरल हुए थे जिसके बाद ये मामला सामने आया.

एग्जाम के डर से घर छोड़कर भाग गई थी छात्रा, रेल मंत्री ने उठाया ये कदम

UPPSC Recruitment 2018: यूपी में होगी 10768 सहायक अध्यापकों की भर्ती, यहां करें अप्लाई @uppsc.up.nic.in

SSC CGL Tier II 2017 re-exam: छात्रों को मिली राहत, 9 मार्च को दोबारा होगी पेपर-I और पेपर-II की परीक्षा

Tags

Advertisement