नई दिल्ली. भारत को आजादी मिले 70 साल हो गए है. इस जश्न को पूरा देश हर साल हर्षो-उल्लास के साथ मनाता है. भारत में 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में अलग-अलग जगहों पर तिरंगा लहराया गया और कार्यक्रम हुए.
इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी और पलक स्वतंत्रता दिवस मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सेना के साथ ये आजादी का जश्न मनाया.
बाघा बॉर्डर पर एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया ने आजादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी बताईं. दीपक चौरसिया जी ने बताया कि तल्कालिन बायसराय लार्ड माउंटबेटन ने 14 या 15 अगस्त में से किसी दिन अपनी आजादी के कार्यक्रम निर्धारित करने को कहा, तब डॉ राजेंद्र प्रसाद ने गोस्वामी गणेशदत्त महाराज के जरिए उज्जैन के पंडित सूर्यनारायण व्यास को बुलावा भेजा. पद्दमभूषण पं सूर्यनारायण व्यास जी ने आजादी के लिए 15 अगस्त 1947 की मध्यरात्री बारह बजे का मुहूर्त निर्धारित किया.
(वीडियो में देखें पूरा शो)