मेट्रो ने पूरी की त्यौहारों की तैयारी, ट्रेने लगाएंगी 106 अधिक फेरे

त्यौहारों के मौके पर सामान्य दिनों के मुकाबले भीड़ में आने वाली 5% की वृद्धि से निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Advertisement
मेट्रो ने पूरी की त्यौहारों की तैयारी, ट्रेने लगाएंगी 106 अधिक फेरे

Admin

  • August 15, 2016 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. त्यौहारों के मौके पर सामान्य दिनों के मुकाबले भीड़ में आने वाली 5% की वृद्धि से निपटने के लिए दिल्ली मेट्रो ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली मेट्रो 17 और 18 अगस्त को 106 अधिक फेरे लगाएगी. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने टिकेट वेंडिंग मशीनों और एंट्री गेट्स की व्यवस्था को भी पुख्ता किया है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपरेशन के अनुसार अगस्त के हर शनिवार को ट्रेनों के 34 अधिक फेरे और रविवार को 95 अधिक फेरे लगाए जाएंगे. मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार त्यौहारों के मौके पर 5% अधिक यात्रियों के मेट्रो से सफर करने की उम्मीद है. यह संख्या करीब एक से डेढ़ लाख यात्रियों के बराबर होगी.
 
जुलाई तक रोजाना मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या करीब 26.61 लाख थी. ऐसे में मेट्रो ने 180 एएफसी गेट और 100 ट्रेडिशनल टिकट वेंडिंग मशीनों का बंदोबस्त अलग से किया है. 
 
इतना ही नहीं 9 मुख्य मेट्रो स्टेशनों पर अधिक एस्केलेटर्स,  एंट्री और एग्जिट गेट का इंतज़ाम किया गया है.   
 
 
 

Tags

Advertisement