नई दिल्ली. बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब उपभोकताओं के लिए हर सनडे पूरी तरह से फनडे साबित होगा, जिसके तहत वे अपने मिलने वालों से पूरे दिन फ्री में असिमित बातें कर सकेंगे. लैंडलाइन उपभोक्ताओं के बीएसएनएल की इस विशेष स्कीम के तहत इसके लैंडलाइन उपभोक्ता अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग किसी भी नेटवर्क के मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर कर सकते हैं.
बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने उक्त योजना की जानकारी टेलीफोन सलाहकार समिति के राम मूंदड़ा से चर्चा करते हुए दी. सूत्रों के मुताबिक कंपनी का यह कदम लैंडलाइन व्यापार को बढ़ाने के लिए उठाया गया है. इस संबंध में बीएसएनएल ने देश भर के सभी सर्किलों को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि सभी उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिल सके.
टैरिफ समिति की सिफारिश पर सक्षम प्राधिकारी – सीएफए (कंज्यूमर फिक्स्ड एक्सेस) ने 15 अगस्त, 2016 से अखिल भारतीय आधार पर रविवार को किसी भी नेटवर्क के मोबाइल और लैंडलाइन के लिए बीएसएनएल लैंडलाइन से कॉलिंग नि: शुल्क मंजूरी दे दी है.
इस ऑफर को एक वर्ष से अधिक पहले लॉन्च की गई बीएसएनएल की रात के दौरान (9 बजे से सुबह 7 बजे तक) योजना के बाद पेश किया गया है. बीएसएनएल के इस ऑफर के तहत अखिल भारतीय स्तर पर सभी सेवा प्रदाता के नेटवर्क के मोबाइल फोन और लैंडलाइन पर बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त कर सकते हैं.