नई दिल्ली. लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री देश को अहिंसा और शांति का संदेश दे रहे थे, तभी कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. हमले में छह जवान घायल हो गए हैं और एक की मौत हो गयी. मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
श्रीनगर के नौहट्टा में हुए आतंकी हमले में अब तक 7 जवान घायल हो गए हैं. इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है. एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है.
बताया जा रहा है कि आतंकी एक घर में छिपे हैं. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. दूसरी तरफ उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया है.
इसके अलावा असम में भी कम तीव्रता वाले चार बम धमाके किए गए हैं. इसमें चार सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की खबर है.