मुंबई. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के बयान पर एनडीए के सहयोगी शिवसेना भड़क गई है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि ऐसा जो दिल्ली में बैठकर कश्मीर तोड़ने की बात करता है तो उसको तुरंत 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान भेज देना चाहिए.
राउत ने कहा कि दिल्ली-मुंबई के पाकिस्तान दूतावास में ताला लगाना देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कोई देश नहीं आतंकियों का गढ़ा है. बता दें कि बासित ने पाकिस्तानी झंडा फहराने के बाद अपने संदेश में कहा था कि इस बार का जश्न-ए-आजादी कश्मीर की आजादी के नाम है.कश्मीरियों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि एक दूत की तरफ से इस तरह का बयान आपत्तिजनक है. अब देश की जनता 56 इंच वाली सरकार की तरफ देख रही है कि ऐसा बयान देने वाले उच्चायुक्त को अपने देश वापस भेजने के लिए वो क्या करती है. उन्होंने कहा कि बासित को पर्सन नॉन ग्राटा घोषित कर देना चाहिए.
सीमोओं पर दी मिठाई
उधर सीमाओं पर तनाव के बावजूद भी पाकिस्तान आजादी दिवस के मोके पर भारतीय रेंजरों को मिठाई और फल देकर आपसी कड़वाहट को काम करने की कोशिश करता दिखाई दिया. दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव के बावजूद भारत-पाकिस्तान के जवानों आपसी भाईचारा निभाते हुए एक साथ आजादी का जश्न मनाया. भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान में जश्न-ए-आजादी के दिन के रूप में मनाया जाता है.