श्रीलंका के खिलाफ निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश के लिए राहत की खबर है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले निर्णयक मुकाबले से पहले चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नॉकआउट मैच में वापसी हुई है.
कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश के लिए राहत की खबर है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले निर्णयक मुकाबले से पहले चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नॉकआउट मैच में वापसी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि शाकिब अपनी उंगली की चोट ठीक हो गई है और वह जल्द ही कोलंबो पहुंच जाएंगे. आखिरी मैच बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों के लिए निर्णायक है. जो टीम इस टीम मैच में जीत हासिल करेगी वो फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. शाकिब की गैरमौजूदगी में अभी महमूदुल्लाह बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर रहे थे.
बता दें कि बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच बुधवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पांचवां टी-20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रन से मात देकर निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 159 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया. अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को होने वाले मैच में तय होगा कि भारत से खिताबी मुकाबले में कौन भिड़ेगा. बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.
Media Release.https://t.co/YfnB3vE96D
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 15, 2018
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने बेटी का नाम रखा अदिति, फैंस को पहली बार दिखाया चेहरा
ipl season 11: धोनी की अगुवाई में क्या ये खिलाड़ी एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स को दिला पाएंगे खिताब?
https://youtu.be/C1lBNpu3-50