Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #RioOlympic: यूक्रेन से हारकर साइना का ओलंपिक सफर समाप्त

#RioOlympic: यूक्रेन से हारकर साइना का ओलंपिक सफर समाप्त

बैडमिंटन के महिला डबल्स मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद आज भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का मुकाबला यूक्रेन की मारिजा यूलिटिना से हुआ. जिसे 21-18, 21-19 से हार कर साइना ओलंपिक से भी बाहर हो गयी.

Advertisement
  • August 14, 2016 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियो डी जेनेरियो. बैडमिंटन के महिला डबल्स मुकाबले  में खराब प्रदर्शन के बाद आज भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का मुकाबला यूक्रेन की मारिजा यूलिटिना से हुआ. जिसे  21-18, 21-19 से हार कर साइना ओलंपिक  से भी बाहर हो गयी. बता दें कि विश्व रैंकिंग में मारिजा 61वें नम्बर पर आती हैं जबकि साइन इस मामले में 5वें नम्बर पर हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आज का मैच शुरुआत से ही रोमांचक रहा. दोनों ही खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन इसमें कामयाब मारिजा हुई. पहले सेट की शुरुआत में मैच सानिया के हाथ में दिखाई दे रहा था.
 
दरअसल एक समय तक सानिया 6-1 से आगे थी लेकिन सेट के अंत तक मारीजा मैच पर पूरी तरह से हावी हो गयी थी. पहले सेट में साइना मारीजा से 21-18 के स्कोर से हारी.  दूसरे  सेट में भी कड़ा मुकाबला होने के बावजूद मारिजा ने ही बाजी मारी और साइना को 21-19 के स्कोर से हरा दिया. 
 
इस से पहले 73वीं रैंक प्राप्त ब्राजील की ही लोहानी विसेंट को साइना ने 21-17, 21-17 के स्कोर से हराया था. हालांकि इसके लिए भी साइना को बेहद कठिन मुकाबला करना पड़ा था. 
 

Tags

Advertisement