प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं रहे. उनका बुधवार 14 मार्च को 76 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हों अंतरिक्ष के कई रहस्यों से पर्दा उठाया और दुनिया को अंतरिक्ष से संबंधी कई अहम और महत्वपूर्ण सिद्धांत दिए हैं. महान वैज्ञानिक को लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं लेकिन फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
नई दिल्ली. जाने माने भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का बुधवार को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने विभिन्न तरीकों से श्रद्धांजलि अर्पित की. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार जूनियर अलग अंदाज में स्टीफन हॉकिंग को श्रद्धांजलि अर्पित कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल उन्होंने अपनी फोटो जिस अंदाज में ट्विटर पर शेयर की है इसके कारण वे लोगों के निशाने पर आ गए.
नेमार ने स्टीफन हॉकिंग की मृत्यु पर अपना संदेश देते हुए एक फोटो साझा की है. इस फोटो में वे व्हील चेयर पर बैठकर हंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल हॉकिंग लंबे समय से न्यूरॉन नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे और व्हील चेयर पर ही रहते थे. उनका सिर्फ दिमाग ही काम करता था बाकी शरीर निष्क्रिय था. शारीरिक रूप से सक्षम न होने के बाद भी वह दुनिया में अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे. ऐसे में नेमार उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
नेमार के इस कारनामे पर लोग उनपर तंज कस रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने नेमार के इस तरह श्रद्धांजलि दिए जाने वाले कदम की निंदा की है. एक यूजर ने उन्हें बदतमीज करार देते हुए लिखा कि उनका सारा पैसा चला जाए और 10 साल के लिए चोरी या जालसाजी के आरोप में जेल भेज दिया जाए. लोगों के कमेंट के बाद भी नेमार ने यह फोटो ट्वीटर से नहीं हटाया है. हॉकिंग ब्लैक होल और ब्रह्मांड से जुड़े कई रहस्य खोलने के लिए जाने जाते हैं. वे शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे.
Você tem que ter uma atitude positiva e tirar o melhor da situação na qual se encontra.
Stephen Hawking pic.twitter.com/JE2MtyuT6b
— Neymar Jr (@neymarjr) March 14, 2018
ब्लैक होल पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन
अंतरिक्ष का रहस्य बताने वाले प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन, सोशल मीडिया पर छाई शोक की लहर