Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कैप्टन अली का नाबाद शतक, पाक ने जीती वनडे सीरीज

कैप्टन अली का नाबाद शतक, पाक ने जीती वनडे सीरीज

लाहौर. कप्तान अजहर अली (102) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाक ने 17 महीने में पहली वनडे सीरीज जीती. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर सात विकेट पर 268 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 269 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

Advertisement
  • May 30, 2015 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लाहौर. कप्तान अजहर अली (102) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाक ने 17 महीने में पहली वनडे सीरीज जीती. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर सात विकेट पर 268 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 269 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

किसी भी फॉरमेट में पीछा करते हुए जीत हासिल करने के दौरान शतकीय पारी खेलने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बने अली ने 104 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 102 रन बनाए. नाबाद रहे हारिस सोहेल ने 49 गेंदों में छह चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 52 रन बनाए. 

इससे पहले सिकंदर रजा (नाबाद 100) और चामू चिभाभा (99) की शानदार पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने सात विकेट पर 268 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ने 55 रन पर दो विकेट और यासिर शाह ने 40 रन पर दो विकेट लिए. 

Tags

Advertisement