शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी के सामने किया अपनी सबसे बड़ी ‘हिचकी’ का खुलासा, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी के सामने अपने जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा करते हुए बताया कि जब वो 15 साल के थे तब कैंसर की वजह से उनके पिता की मौत हो गई थी और जब वह महज 24 साल के थे तब उनकी मां भी चल बसीं. एक्टर ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी में एक खालीपन आ गया था. उन्होंने बताया कि एक दिन जब वह उनकी मजार पर गए तो फैसला किया कि इस दर्द को कम करने के वो फिल्मों में एक्टिंग करेगें.

Advertisement
शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी के सामने किया अपनी सबसे बड़ी ‘हिचकी’ का खुलासा, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Aanchal Pandey

  • March 15, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले रानी मुखर्जी का एक वीडियो सामने आया है जिसे ‘हिचकी’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में रानी शाहरुख खान से उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में सवाल करती नजर आ रही हैं. शाहरुख खान ने भी अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा रानी के सामने किया जिसे सुनने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

शाहरुख खान ने बताया कि जब वो 15 साल के थे तब कैंसर की वजह से उनके पिता की मौत हो गई थी और जब वह महज 24 साल के थे तब उनकी मां भी चल बसीं. एक्टर ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी में एक खालीपन आ गया था. उन्होंने बताया कि एक दिन जब वह उनकी मजार पर गए तो फैसला किया कि इस दर्द को कम करने के वो फिल्मों में एक्टिंग करेगें. उन्होंने कहा, ‘खुशकिस्मत हूं कि उसी दौरान मुझे फिल्म का ऑफर मिला. एक्टिंग मेरे लिए पेशा नहीं है, यह वह जरिया है जिसके जरिए मैं अपने माता-पिता से जुड़ी भावनाएं- खुशी और गम, पर्दे पर दर्शा कर धीरे-धीरे अपनी तकलीफ कम कर रहा हूं.

इसके साथ ही शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने यह बात अपने परिवार को बता रखी है कि जिस दिन वह सुबह उठेंगे और उन्हें ऐहसास होगा कि वह पेरेंट्स से जुड़ी सारी भावनाएं बाहर निकाल चुके हैं, उन्हें जाहिर कर चुके हैं, वह एक्टिंग करना बंद कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘तब मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं होगा, जिस दिन ऐसा होगा, वह होगा और वहां से वापसी मुमकिन नहीं होगी।’ शाहरुख खान ने कहा कि खुदा जब कोई हिचकी देता है तो उससे उबरने के लिए जरिया भी देता है, किसी भी हिचकी की वजह से जिंदगी रुकनी नहीं चाहिए.

बता दें रानी मुखर्जी फिल्म ‘हिचकी’ से चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. यह फिल्म मोटिवेशन स्पीकर ब्राड कोहेन की आत्मकथा पर आधारित है. रानी मुखर्जी फिल्म में एक स्कूल टीचर नैना माथुर का किरदार निभा रही है जो टॉरेट सिन्ड्रोम से पीड़ित है. फिल्म को उनके पति आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है. यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

रेस 3 के मोशन पोस्टर के साथ सलमान खान ने शुरू किया फिल्म का काउंटडाउन

शाहिद कपूर के बिना इवेंट में पहुंचीं पत्नी मीरा राजपूत को लोगों ने किया इग्नोर !

Tags

Advertisement