भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर इन दिनों गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. वसीम जाफर के नाबाद 113 रन की बदौलत रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ बुधवार को ईरानी ट्रॉफी पांच दिवसीय मैच के पहले दिन स्टंप तक दो विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर इन दिनों गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. वसीम जाफर ने नागपुर में चल रही इरानी ट्रॉफी के मैच में नाबाद 285 रन ठोक डालें. इस पारी की बदौलत रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ बुधवार को ईरानी ट्रॉफी पांच दिवसीय मैच के दूसरे दिन 588 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले वसीम जाफर ने प्रथम श्रेणी के अपने 242 वें मैच में 53वां शतक ठोका. रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ को शेष भारत की गेंदबाजी का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और 40 साल के बल्लेबाज वसीम जाफर ने 425 गेंदों में 34 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 285 रन बनाए. ईरानी कप में यह लगातार छठी बार है जब वसीम जाफर ने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया.
वसीम जाफर ने अपनी पारी हमेशा की तरह पुराने अंदाज में खेलते हुए ईरानी कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. प्रथम श्रेणी में अपना 242वां मैच खेल रहे वसीम जाफर ईरानी कप का 12वां मैच खेल रहे हैं. इनमें से वह अधिकतर मैचों में मुंबई की तरफ से खेले हैं. उन्होंने अब तक इस कप में एक हजार से अधिक रन बना लिए है. वसीम जाफर और विदर्भ के कप्तान फैज फजल (190 गेंद में 89 रन) को आश्विन और कंपनी का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वसीम जाफर के साथ गणेश सतीश 29 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे. शेष भारत की ओर से अश्विन के अलावा जयंत यादव और सिदार्थ कौल को भी एक-एक विकेट मिला.
भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस खास अंदाज में तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
भारतीय युवा क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
https://youtu.be/C1lBNpu3-50