फैजाबाद. फैजाबाद जिले में एक भयानक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक कार में सवार 8 लोग घर की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. ट्रक की जबरदस्त टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है.
जानकारी के अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के थाना रौनाही क्षेत्र का है. फैजाबाद-लखनऊ हाईवे पर ट्रक और कार में जोरदार टक्कर में कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम ने लिए भेज दिया है, साथ ही शवों की शिनाख्त की जा रही है.