हसीन जहां ने शमी पर मोहम्मद भाई नाम के व्यक्ति के साथ मैच फिक्सिंग की डील को लेकर आरोप लगाया है. इससे जुड़े सवाल पर शमी भावुक हो गए वे फूट-फूटकर रो पड़े. वे कहने लगे कि ‘जिसे जान से ज्यादा समझ उसने आज कहां लाकर खड़ा कर दिया है. पता नहीं था कि ये इस नंगई पर उतर जाएगी.’
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मामले को लेकर इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने हसीन जहां द्वारा लगाए गए कई आरोपों पर अपना पक्ष रखा. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि हसीन जहां ने उनपर मोहम्मद भाई नाम के व्यक्ति के साथ मैच फिक्सिंग की डील को लेकर आरोप लगाया है उसमें कितना सच्चाई हैं? तो सवाल पर शमी भावुक हो गए वे फफक कर रो पड़े. वे कहने लगे कि ‘जिसे जान से ज्यादा समझ उसने आज कहां लाकर खड़ा कर दिया है. पता नहीं था कि ये इस नंगई पर उतर जाएगी.’ उन्होंने कहा कि ‘मैच फिक्सिंग का आरोप शर्मनाक है. जब हम ग्राउंड में जाते हैं तो ये सोचकर हमारे रोएं खड़ो हो जाते हैं कि हम देश के लिए खेल रहे हैं. ये आरोप झूठा है मैं देश के लिए जान भी दे सकता हूं.’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अगर मैच फिक्सिंग का दोषी पाया जाता हूं तो फांसी पर लटका देना.’
अलिस्बा नाम की जिस लड़की के साथ चैट को लेकर हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया है उसे शमी ने महज एक फैन बताया. वहीं इस पचड़े में दोनों की बेटी के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मैं वो बदनसीब बाप हूं कि 10 दिन से बेटी को देख नहीं पाया हूं. बेटी के भविष्य के लिए सुलह करना चाहता हूं.’
शमी ने बताया कि जब वे जहां से तब मिले जब वे कोलकाता नाइट राइडर में शामिल हुए थे. हसीन जहां वहां चीयर लीडिंग कर रही थीं. इसके बाद दोस्ती बढी और बात शादी तक आ गई. शमी ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता था कि जहां शादी शुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं. शादी के बाद हसीन ने दोनों बेटियों को अपनी मर चुकी बहन की बेटी बताकर मिलाया था. जिनपर मैंने इंसानियत के नाते खर्चे किए.’ बता दें कि हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद कोलकाता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पति मोहम्मद शमी के साथ विवाद पर हताश दिखीं हसीन जहां, बोंली- मैं हारी तो पूरा नारी समाज हार जाएगा
साल 2012 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस बात को सुनकर रह गए थे भौचक्के