पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया का कुत्ता लापता हो गया है. उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ने कुत्ते के चोरी होने की तहरीर एसपी सिटी को दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस आजम खान की भैंस ढूंढ सकती है, तो हमारा कुत्ता क्यों नहीं. साथ ही सांसद की पत्नी ने पुलिस को चेतावनी दी है कि पुलिस अगर हमारा कुत्ता नहीं ढूंढती तो, वो प्रदर्शन करेंगी.
When Police can probe case of Azam Khan ji’s missing buffaloes then why not our missing pet dog?: RS Katheria’s wife pic.twitter.com/d88DXq56Ds
— ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2016