प्लेन चुरा कर भाग रहा था, हादसे में मौत

कनाडा के टोरंटों में एक प्लेन चुराकर फरार हो गए युवक की उसी विमान के क्रैश होने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक तड़के हुए हादसे में विमान का कॉकपिट और डैने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement
प्लेन चुरा कर भाग रहा था, हादसे में मौत

Admin

  • August 13, 2016 5:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ओटावा. कनाडा के टोरंटों में एक प्लेन चुराकर फरार हो गए युवक की उसी विमान के क्रैश होने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक तड़के हुए हादसे में विमान का कॉकपिट और डैने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. युवक की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाइपर पीए-38-112 टोमाहॉक विमान ओंटारियो झील के पास पीटरबोरो में नीचे आ गिरा. यह दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 20 मीनट पर घटी. पीटरबोरो पुलिस निरीक्षक लेन बुहलर ने बताया कि शायद युवक विमान को उतारने की कोशिश कर रहा था. उसी वक्त ये हादसा हुआ और उसमें उसकी मौत हो गई.
 
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि युवक के पास विमान उड़ाने का लाइसेंस था या नहीं. बताया जाता है कि इस विमान को ओनटोरियो से करीब सौ किलोमीटर दूर मारखम के ग्रामीण इलाके की हवाई पट्टी से चुराया गया था. कनाडा के परिवहन सुरक्षा को भी जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.
 

Tags

Advertisement