रियो डी जेनेरियो में आज पुरुष हॉकी का मुकाबला भारत और कनाडा के बीच हुआ, जो 2-2 की बराबरी पर टाई हो गया. पहले हाफ तक किसी भी टीम ने गोल नहीं दागा था, लेकिन दूसरे हाफ में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और आकाशदीप ने पहला गोल दागा.
रियो डी जेनेरियो. रियो डी जेनेरियो में आज पुरुष हॉकी का मुकाबला भारत और कनाडा के बीच हुआ, जो 2-2 की बराबरी पर टाई हो गया. पहले हाफ तक किसी भी टीम ने गोल नहीं दागा था, लेकिन दूसरे हाफ में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और आकाशदीप ने पहला गोल दागा.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
उसके बाद कनाडा की ओर से स्कॉट टपर ने एक गोल दागा. फिर से 41वें मिनट में रमनदीप सिंह ने एक गोल दागा. इसके बाद 52वें मिनट में कनाडा के स्कॉट टपर ने गोल दागकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. हॉकी के क्वार्टरफाइनल का मुकाबल 14 अगस्त को खेला जाएगा.
#Rio2016 Men's Hockey: India vs Canada ends in a tie (2-2)
— ANI (@ANI_news) August 12, 2016