नई दिल्ली. लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर अब मैसेज भेजना और भी आसान हो गया है. लोगों के बीच अपने क्रेज को बनाए रखने के लिए व्हाट्सएप ‘बीटा’ वर्जन में नया अपडेट आया है. इस अपडेट से मैसेज को एक साथ कई यूजर्स के साथ कई ग्रुप्स को मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मैसेज, फोटो या वीडियो को टैप कर एक से ज्यादा यूजर्स को एक साथ भेजा सकता है. ऐसा व्हाट्सएप बीटा के नए वर्जन 2.16.230 से मुमकिन हो पाया है.
पहले की तरह एक मैसेज को फॉरवर्ड करने के लिए हर बार यूजर्स को सेलेक्ट करना नहीं पड़ेगा. बल्कि व्हाट्सएप के नए अपडेट की मदद से एक मैसेज जिन यूजर्स को भेजना है उन सब को एक साथ सेलेक्ट कर भेजा जा सकेगा. इसके अलावा व्हाट्सएप उन तीन चैट को सबसे ऊपर दिखाएगा जिनसे यूजर की सबसे ज्यादा बातें होती है. फिलहाल यब अपडेट सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए ही आया है.