नई दिल्ली. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में इंडिया न्यूज की टीम भी अलग-अलग विधानसभाओं में जा कर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही है. इस दौरान इंडिया न्यूज की टीम कानपुर के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र जनता का मूड जानने पहुंची.
घाटमपुर के मौजूद विधायके सपा के इंद्रजीत कौरी हैं. इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि किसानों का बकाया पैसा नहीं मिल रहा है. 20 साल में क्षेत्र में एक भी फैक्ट्री नहीं खुली. 8 चीनी मीलें कई सालों से बंद पड़ी हैं. अवैध खनन का कारोबार खूब फल फुल रहा है.
वहीं एक ओर जहां विधायक ने कहा कि ग्राम सभा में 600 शौचालयों का निर्माण हुआ है, वहीं लोगों ने कहा कि मात्र 250 के करीब शौचालय बने हैं. वे भी केवल नाम के हैं, काम के नहीं. जनता ने बताया कि कैशा-बेरहड़ मुख्य सड़क 15 सालों से टूटी है, लेकिन विधायक जी का ध्यान क्षेत्र के विकास पर नहीं, अपने विकास पर है.