लाहौर. पाकिस्तान की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय सीमा के पास आतंकी हमला होने की चेतावनी दी है. चेतावनी में कहा गया है कि तालिबान के दो आत्मघाती हमलावर वाघा बॉर्डर और गांदा बॉर्डर पर हमला कर सकते है.
पकिस्तान की इस एजेंसी ने गृह सचिव को पत्र के माध्यम से आगाह किया है कि 13 से 15 अगस्त के दौरान इन दो बॉर्डर्स पर हमला हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार पत्र में कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान और फजल उल्ला गुट हमले की साजिश में हैं.
चेतावनी में कहा गया है कि दो हमलावरों को हमले के लिए भेजा जा चुका है. ऐसे में गृह सचिव को अत्यधिक सतर्कता बरतने और सुरक्षा के कड़े उपाय करने के सुझाव दिए गए हैं.
बता दें इस से पहले 2 नवम्बर, 2014 को वाघा बॉर्डर पर दैनिक परेड के बाद एक आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे.