रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ का रास्ता बंद हो गया है. लैंडस्लाइड के बाद कई यात्री फंस गए हैं. इनमें गंगोत्री से जल लेकर लौट रहे 800 कांवड़िए भी शामिल हैं. राज्य प्रशासन ने रास्तों को साफ करने का काम शुरू कर दिया है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए काम जारी है.
प्रशासन ने चार धाम यात्रियों को पैदल मार्ग पर पड़ने वाले पड़ावों पर ही रोक दिया. बद्रीनाथ के पास लामबगड़ में भी लैंडस्लाइड होने से सड़के बंद हैं. इससे करीब 250 यात्री फंसे हुए हैं. वहीं 500 से ज्यादा श्रद्धालू जोशीमठ में मार्ग खुलने की प्रतीक्षा में हैं. केदारनाथ व आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश से नदी के साथ नाले भी उफान पर हैं.
रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड हाईवे बंद है. कैदारनाथ पैदल मार्ग जानकीचट्टी में मलबे से अवरुद्ध होने के कारण केदारनाथ की पैदल यात्रा को फिलहाल रोका हुआ है.