हेलमेट ना होता तो रोहित शर्मा का क्या होता ?

सेंट लूसिया में भारत-वेस्टइंडीज के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उस समय तमाम दर्शकों और टीम के खिलाड़ियों की सांसें थम गईं जब रोहित शर्मा के हेलमेट पर गेंद लगी. गेंद की ताकत का अंदाजा हेलमेट के पीछे के टूटे हुए हिस्से को देखकर लगाया जा सकता है.

Advertisement
हेलमेट ना होता तो रोहित शर्मा का क्या होता ?

Admin

  • August 11, 2016 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सेंट लूसिया में भारत-वेस्टइंडीज के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उस समय तमाम दर्शकों और टीम के खिलाड़ियों की सांसें थम गईं जब रोहित शर्मा के हेलमेट पर गेंद लगी. गेंद की ताकत का अंदाजा हेलमेट के पीछे के टूटे हुए हिस्से को देखकर लगाया जा सकता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस हादसे में रोहित शर्मा बाल-बाल बचे. वेस्टइंडीज की पहली पारी का 38वां ओवर चल रहा था, तभी अश्विन की गेंद पर ब्रावो ने शॉट लगाया जो कि सीधे फॉरवर्ड शॉट लेग पर खड़े रोहित शर्मा के हेलमेट पर जाकर लगा. गेंद ने रोहित के हेलमेट के पिछले हिस्से को कितनी जोर से हिट किया कि उसके पीछे का एक हिस्सा ही उखड़ गया.
 
हैरत वाली बात ये है कि रोहित के हेलमेट से भी गेंद उसी जगह पर टकराई, जहां पर करीब दो साल पहले फिल ह्यूज़ के हेलमेट पर लगी थी और जिस घटना में ह्यूज़ की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद रोहित सहम से गए. सहमे रोहित को देखकर कप्तान कोहली ने उनकी पीठ थपथपाकर ढांढस बंधाया.

Tags

Advertisement