सऊदी अरब में फंसे करीब 10 हजार मजदूरों का 25 लोगों का पहला जत्था आज दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है. बता दें कि सऊदी अरब में ये सभी भारतीय कामगार नौकरी गंवाने के बाद से काफी परेशान थे, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जनरल वी. के सिंह को सऊदी भेजा था
नई दिल्ली. सऊदी अरब में फंसे करीब 10 हजार मजदूरों का 25 लोगों का पहला जत्था आज दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है. बता दें कि सऊदी अरब में ये सभी भारतीय कामगार नौकरी गंवाने के बाद से काफी परेशान थे, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जनरल वी. के सिंह को सऊदी भेजा था
First batch of Indian workers stranded in Saudi Arabia, arrive in Delhi, from Jeddah pic.twitter.com/iUJepl393L
— ANI (@ANI_news) August 11, 2016
दिल्ली पहुंचे भारतीय कामगारों ने बताया कि जनरल वी. के. सिंह ने उनके कैंप का दौरा किया था और वहां ऑफिसरों पर दबाव बनाया था. भारत सरकार मुसीबत में फंसे भारतीयों की काफी मदद कर रही है. सऊदी से वापस लाए गए श्रमिकों ने बताया कि वहां वहां कैंप्स में करीब 10 हजार भारतीय श्रमिक फंसे हुए हैं.
Delhi: I am from Meerut, but went to Saudi Arabia for employment in 2008. Faced many problems there, no salary since 9 months: Indian worker
— ANI (@ANI_news) August 11, 2016