बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच के सरकारी अस्पताल में तेज बुखार के कारण एक मासूम की मौत हो गई. मौत का कारण रिश्वत नहीं देने की वजह से इंजेक्शन नही लगना है.
मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने इंजेक्शन लगाने के लिए 20 रुपये मांगे थे. 20 रुपये न दे पाने पर उसने बच्चे को इंजेक्शन नहीं लगाया. इलाज न मिलने के चलते मासूम की मौत हो गई.
सीएमएस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि 10 बजे के आस-पास यहां एक बच्चा भर्ती हुआ था. सारी दवाएं दी गई थीं, लेकिन कहा जा रहा है कि पैसे मांगे गए थे, मैंने इस मामले में जांच के लिए बोल दिया है. दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.